बुंदेलखंड :-

मौदहा (हमीरपुर)कस्बे के गुड़ाही मंडी के पास एक मकान में पांच लोगो की लाश संदिग्ध हालात में मिली।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मकान को सील कर दिया ।डी आई जी ने मौकाय वारदात पर आकर घटना स्थल का जायजा लिया।
डी आई जी ने पत्रकारो को बताया की लाशो को देखकर लगता है की इन लोगो की मृत्यु 24 घंटे पूर्व हो चुकी है ।
डी आई जी ने आगे कहा की मृत्यु है या हत्या इसकी पुस्टी फोरेंसिक जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकती है ।
हालाँकि यह सामूहिक म्रत्यु कांड अपने आपमे कई रहस्य समेटे हुए है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top