बुंदेलखंड : - हमीरपुर
(बबलेश द्विवेदी)
एक और जहाँ मोदी व योगी जी भारत को साफ एवं गंदगी मुक्त रखने की बात कर रहे हैं वा सफाई अभियान को इतनी तवज्यो दे रहे हैं। वही कई जगह ढेरो कचरा जमा दिखाई देता है।
नगर निगम व नगर पंचायत के कर्मचारी खुद को इस अभियान से कोसो दूर रख रहे है।
ऐसे ही एक नजारा हमीरपुर जिले के मौदाह नगर में देखने को मिल रहा है।
मौदहा नगर पालिका के ठीक सामने लगा गंदगी का अंबार सामने नगर पालिका होने के बावजूद भी नहीं साफ किया जाता कचरा दुकानदारों का कहना है कि तीन चार बार नगरपालिका के कर्मचारियों से कह चुके हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की उड़ा रहे हैं धज्जियां

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top