बुन्देलखण्ड: जिला मुख्यालय हमीरपुर में रोडवेज़ के ड्राइवर का शराबी गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में हाथ तोड़ दिया और पुलिस मूक दर्शक बन कर तमाशा देखती रही !शराबी गुंडों ने पुलिस से कहा की बस पांच मिनट आप लोग चुप रहिये ! कोतवाल के सामने ही गुंडों ने ड्राइवर को मारापीटा व हाथ तोड़ दिया! वही जब पैसेंजर्स ने बीच बचाव की कोशिश व १०० नंबर में फ़ोन किया तो झुंझला कर यात्रियों के ऊपर भी लाठी बरसवा दी ! जब ये घटना घटित हो रही थी तब मौके पर चार १०० नंबर की गाड़ियां मौजूद थी ! लेकिन ये सभी पुलिस कर्मी कायरों की तरह तमाशा देखते रहें ! मौजूद पुलिस वालों में से अधिकांश पुलिस वाले बिना नेम प्लेट के थे ! अब सवाल यह उठता है की "जनता की रक्षा के लिए जिनको पुलिस जैसा महत्वपूर्ण कर्तब्य सौंपा गया वो कायर है, या फिर ये नाममात्र के पुलिस कर्मी गुंडों के रहमो करम पर पलते हैं ! यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है की जहाँ पर यह घटना हुई वहां से एस पी का कार्यालय मात्र चंद मिनटों की दूरी पर है ! जनता सोंच रही थी की योगिराज में शुशासन स्थापित होगा लेकिन योगिराज में तो गुंडे और ज्यादा प्रभावी सिद्ध हो रहे है और पुलिस भी गुंडों का साथ दे रही है ! मुख्यालय में घटी ये घटना लोकतंत्र और लॉ एंड आर्डर के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है ! जब पुलिस ही गुंडों का साथ दे रही है तो आम जनता के हित व अधिकार की रक्षा कौन करेगा !
0 comments:
Post a Comment