घायल बस चालक  मोहम्मद अनवर
बुन्देलखण्ड:(हमीरपुर) यहाँ योगिराज नहीं गुंडाराज है ! यहाँ पुलिस की नहीं गुंडों की चलती है ! यहाँ पुलिस योगीजी के आदेश पर नहीं बल्कि गुंडों के हुक्म पर चलती है!बात की जा रही है बुन्देलखण्ड के हमीरपुर जिले की जहाँ पर शनिवार दिनांक ०६ -०५-२०१७ को गुंडों ने एस पी ऑफिस से चंद मिनट की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी में घंटो उत्पात मचाया और १०० नंबर के पुलिस कर्मी मूक दर्शक बन तमाशा देखते रहे! शनिवार की रात बस चालक मौदहा निवासी मोहम्मद अनवर हमीरपुर डिपो से बस लेकर महोबा के लिए निकला तभी बस स्टैंड के पास सड़क पर कार खड़ी कर कुछ गुंडे शराब पी रहे थे ! बस चालक ने सड़क से कार हटाने को कहा तो गुंडे भड़क गए और बस में घुस कर ड्राइवर को मारने पीटने लगे! मौके पर डायल १०० की टीम भी थी लेकिन डायल १०० ने कायरो की तरह चुप्पी साध रखी थी ! सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन गुंडों ने कोतवाल से कहा की पांच मिनट का समय दो! और फिर गुंडों ने बस ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया ! जब यात्रियों ने विरोध किया और पुलिस के ऊपर सवाल उठाये तब जाकर कोतवाल महोदय ने गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करने की जहमत उठाई !
विधायक के समर्थक थे गुंडे : सूत्रों के अनुसार मारपीट करने वाले शराबी गुंडे एक विधायक के समर्थक थे ! जिन्होंने कोतवाली के अंदर भी ड्राइवर को मारने का प्रयाश किया तो पुलिस ने उनको खदेड़ लिया !
खौफ में थे यात्री : घटना के समय बस के यात्री भी दहशत में थे ! जिन यात्रियों ने बीच बचाव का प्रयाश किया उनको भी गुंडों ने मारा !
घंटो हुआ हंगामा : गुंडों ने घंटो तक उत्पात मचाया ! जिससे छोटी बड़ी गाड़ियों से लम्बा जाम लग गया! लोगो ने पुलिस की ऊपर भी सवाल उठाया ! कहा कोतवाली मात्र चंद मिनट की दूरी होने पर होने के बाद भी सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस आयी ! वहीँ डायल १०० को जमकर कोशा !
तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार : क्षेत्राधिकारी वैभव पांडेय के पहुंचने के बाद कोतवाली पुलिस ने  फहद अहमद, शब्बीर व अहमद को मौके पर गिरफ्तार कर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया !

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top