खरगोन, :मप्र:  :भाषा: जिले के जामली गांव
में पिछले दो दिनों में लगभग 300 लोगों के डायरिया से
पीड़ित होने की शिकायत के बाद डाक्टरों का
एक दल आज वहां भेजा गया है। आशंका है कि दूषित
पानी पीने से लोगों को डायरिया हुआ।
खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा
गोविंद गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का एक दल गांव में डायरिया
पीड़ितों का उपचार कर रहा है। उन्होंने कहा, दूषित
पानी पानी से लोगों को यह
बीमारी होने की आशंका है।
हम ग्रामीणों को दवाइयां और ओआरएस के पैकेट
उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गांव में स्थिति अब
नियंत्रण में है।
इस बीच गांव के कुंए से की जा
रही जल आपूर्त िरोक दी गयी
है। लोक स्वास्थ्य यांóािकी :पीएचई: विभाग
द्वारा पीने के पानी के नमूने लेकर
उसकी जांच की जा रही है।
पीएचई अधिकारियों ने कहा कि पाईप लाइन
की स्थिति देखकर पानी दूषित होने
की आशंका है।
पीड़ित ग्रामीण विनोद गनवाने ने कहा कि गांव
में पेयजल की पाइप लाइन गंदे पानी
की नालियों में डूबी हुई है। इस पर गांव के
सरपंच द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और न
ही कुएं में दवाई डाली जाती
है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top