लखीमपुर खीरी :लखीमपुर लखीमपुर :उप्र:,
30 जून :भाषा: खीरी कस्बा थानाक्षेत्र में
पीलीभीतबस्ती
प्रदेश राजमार्ग पर अशोगापुर गांव के निकट मार्ग दुर्घटना में
तीन युवकों की आज मौत हो
गयी।
पुलिस ने बताया कि रमाकांत :22:, अंकित :20: और छोटकन्ने :28:
बाइक से जा रहे थे कि अचानक एक ट्रक से बाइक टकरा
गयी।
पुलिस के अनुसार रमाकांत और अंकित की मौके पर
ही मौत हो गयी जबकि छोटकन्ने ने
अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रक चालक फरार है।:, भाषा: खीरी कस्बा थानाक्षेत्र में
पीलीभीतबस्ती
प्रदेश राजमार्ग पर अशोगापुर गांव के निकट मार्ग दुर्घटना में
तीन युवकों की आज मौत हो
गयी।
पुलिस ने बताया कि रमाकांत :22:, अंकित :20: और छोटकन्ने :28:
बाइक से जा रहे थे कि अचानक एक ट्रक से बाइक टकरा
गयी।
पुलिस के अनुसार रमाकांत और अंकित की मौके पर
ही मौत हो गयी जबकि छोटकन्ने ने
अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रक चालक फरार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment