लखनऊ :भाषा:  भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बीच आपसी समन्वय और तालमेल को और बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों के बीच कल से तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में दोनो पक्षों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार हो रही है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पिछले तीन महीने में यह भाजपा और आरएसएस के बीच तीसरी समन्वय बैठक है। उन्होंने बताया कि यह बैठक तीन दिन चलेंगी।

एक अन्य भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य तथा संगठन से सुनील बंसल इस बैठक में शामिल हो सकते है।

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में आरएसएस की तरफ से सह सर कार्यवाह द}ाात्रेय होसबोले, दो क्षेत्रीय प्रचारक आलोक और शिवनारायण भाग ले सकते है।

पिछले सप्ताह आरएसएस से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती ने राज्य में लायी जा रही नयी औद्योगिक नीति में अपनी बात रखने की बात कही थी। लघु उद्योग भारती पूरे देश में लघु, मध्यम कुटीर उद्योगों का एक संगठन है जो आरएसएस की विचारधारा पर काम करता है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top