दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 01 युवक सहित 04 महिला गिरफ्तार
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के कृष्णा
काॅलोनी में पलवल कैंप थाना पुलिस व
महिला थाना पुलिस के सहयोग से एक
सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। मौके
पर पुलिस ने एक युवक सहित चार
महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में
गिरफ्तार कर लिया है।
कैंप थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार
की गई महिलाओं में एक महिला इस रैकेट
की मुख्य संचालिका है जो घर पर ही
ग्राहक बुलाकर रैकेट को संचालित करती
थी। विगत कई दिनों से पुलिस को सूचना
मिल रही थी कृष्ण कालोनी में एक
महिला अपने ही घर पर सैक्स रैकेट चला
रही है।
0 comments:
Post a Comment