मदरसे में जंजीरों में जकड़कर पढ़ाया जा रहा मानवता का पाठ, छूट कर भागे बच्चे की जमकर की पिटाई..
नानौता/सहारनपुर,ओलरा मार्ग स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले 8 वर्षीय बच्चे रिहान की शिक्षक(मौलवी) ने की जमकर पिटाई। जंजीरों में बच्चे को बांधकर बुरी तरह पीटा, एक हाथ पर उंगली के पास काटा भी गया है। बताया गया है कि मदरसे से बार बार भागने के कारण शिक्षक ने बच्चे के पिता रिजवान से ही जंजीर मंगाई थी। घबराया बच्चा किसी प्रकार मदरसे से बाहर निकलकर एक खेत के पास झाड़ियों में जा छिपा, जहां उसके मौहल्ले के एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी और वह उसे मौहल्ले में लेकर आ गया। बच्चे के गले मे जंजीर बंधी देख बड़ी संख्या में नगरवासी मौके पर जमा हो गए। आरोपी शिक्षक मौके से फरार। बच्चे को लेकर कस्बेवासी थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment