बबलेश द्विवेदी

इचौली मे निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माणकार्य पूरा कराए जाने की मांग एवं गांव की विद्युत व्यवस्था मे सुधार कराने की मांग को लेकर इचौली के युवाओं द्वारा  पिछले चार दिनो से किया जा रहा क्रमिक अनशन आज  पांचवे दिन आमरण अनशन मे बदल गया।
क्षेत्रपंचायत सदस्य (BDC) सौरभ मिश्रा ने आज से अकेले ही आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है।

वही दूसरी तरफ गुसियारी गांव के ग्रामीण भी इस आन्दोलन मे सम्मिलित हो गये है गुसियारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि असरार अहमद खान ने भी समर्थन देते हुए कहा "इचौली मे निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र इस क्षेत्र के आस पास के गांव मे विद्युत आपूर्ति हेतु अत्यन्त आवश्यक है जिसका हम समर्थन करते है तथा इसकी मांग को लेकर किये जा रहे आन्दोलन को मै अपना समर्थन प्रदान करता हू। "

आज के इस आमरण अनशन मे फूलचन्द्र तिवारी, हिमान्शू शुक्ला, श्यामलाल विश्वकर्मा, बबलू वर्मा, बलबीर प्रजापति, प्रदीप श्रीवास,  दीपू यादव, रमेश श्रीवास, मुन्नीलाल विश्वकर्मा, धनदीप शुक्ला, अजय लाला, सुयश तिवारी, श्यामबाबू प्रजापति, यासीन, जहीर खां, मेराज आलम, फैयाज मुहम्मद, लक्ष्मीकान्त,बलबीर प्रजापति, सुन्दर लाल, मुदित अवस्थी, अवधेश कुमार, छोटे मिश्रा, रामबहादुर, होरी लाल, भुवनेश कुमार सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण समर्थक के रूप मे उपस्थित रहे।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top