मुज़फ्फरनगर थाना कोतवाली पुलिस कोई भी अपराधियो को बख्शने के मूड में नही आ रही हैं अपने एसएसपी के निर्देशन में लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही हैं देर रात  जिला बदर अलीजान पुत्र सरीफ दीदहेड़ी थाना कोतवाली व जाहिद कबाड़ी पुत्र तौफीक, मुकेश उर्फ अट्टू पुत्र भोपाल व रामकुमार पुत्र चन्द्रकिरण एवम एक अन्य वांछित ओर एक वारन्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव के निर्देश पर चलाये जा रहें जिला बदर अपराधियो पर पुलिस शिकंजा कस कर बदमाशो को जेल भेज रही हैं तो वही सीओ हरीश भदोरिया के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा व एसएसआई समयपाल अत्रि को मुखबिर से सूचना मिली किें जिला बदर अपराधी अपने घरों में रह रहैं है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने मय पुलिस बल के इन जिला बदर अपराधियो के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
 

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top