सरकार की योजना के अनुसार स्कूलों में एनेमिक
बच्चों को आयरन की गोली
दी जाती है। इसे लेने के बाद कुछ
बच्चो में पेट दर्द की शिकायत होती
है।
महराजगंज: जिले में एक स्कूल में आयरन की
गोली लेने के बाद करीब एक दर्जन
स्कूली बच्चे बीमार हो गए। बच्चों
को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया
गया है। घटना सदर कोतवाली के रामपुरवा
प्राथमिक विद्यालय की है।
सोमवार को सुबह स्कूल के बच्चों को सरकार की
तरफ से आयरन की गोलिया दी गई
थी। खासकर, एनीमिया से ग्रसित
स्कूली बालिकाओं को सरकार आयरन
की गोलियां देती है। गोली
देने से एक दिन पहले बच्चों को जरूरी हिदायतें
भी दी जाती है।
मसलन, यह देखना होता है कि गोली लेने वाले
बच्चे खाली पेट न हों। आयरन
भारी तत्व होता है और इसे लेने के बाद कुछ
बच्चो में पेट दर्द की शिकायत होती
है। तेज पेट दर्द की शिकायत के बाद यहां एक
दर्जन बच्चो को अस्पताल में भर्ती

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top