मंदसौर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत
पाटीदार को एनडीपीएस मामलों के
विशेष न्यायधीश जेसी राठौड़ ने 1
किलो 400 ग्राम अवैध अफीम के मामले में 5
साल के कारावास और 75 हज़ार रूपए अर्थ
दंड की सजा सुनाई.
जानकारी के अनुसार मंदसौर जिला
पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पाटीदार उर्फ़
श्याम पिता घनश्याम पाटीदार
निवासी बूढ़ा जिला मंदसौर उम्र 28 वर्ष
को उसके एक अन्य साथी दिनेश पिता
कन्हैयालाल जोशी निवासी अमलावद
थाना भावगढ़ जिला मंदसौर को
मल्हारगढ़ पुलिस ने 5 फरवरी 2011 को
चंगेरी फंटा पर 1 किलो 400 ग्राम अवैध
अफीम के साथ गिरफ्तार किया था.
यह मामला मंदसौर की एनडीपीएस कोर्ट
में चल रहा था जिसपर आज विशेष
न्यायधीश जेसी राठौड़ ने फैसला सुनाते
हुए आरोपी गुणवंत पाटीदार को पांच
साल के कारावास और 75 हज़ार रूपए अर्थदंड
की सजा सुनाई.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top