उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा मार्ग पर छाणी गांव के पास सोमवार सुबह एक दूध की पिकअप पानी में बह गई। इस हादसे में पिकअप चालक और उसमें सवार मां-बेटी पानी में बह गए। हादसे के बाद चालक और उसके सहयोगी पिकअप से बाहर निकल गए और पानी में बहने लगे जिन्हे वहां मौजूद लोगों ने तैरकर बाहर निकाला।

वहीं मां-बेटी कार में ही फंसे रह गए। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी के अनुसार पहाड़ा के गंधई गांव से एक पिकअप वैन दूध खाली कर खेरवाड़ा आ रही थी। उसमें चालक और उसका सहयोगी युवक सवार था। गंधई गांव में मां बेटी भी खेरवाड़ा आने के लिए पिकअप में बैठ गई। चित्तोडिय़ा पुलिआ पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद चालक ने गाड़ी निकालने का प्रयास किया।

पुलिया के बीच में जाते ही पानी के बहाव के साथ गाड़ी आगे बह गई। चालक और उसका सहयोगी बाहर निकल गया जबकी मां बेटी उसमें ही रह गई। आशंका जताई जा रही है कि मां बेटी दोनों गाड़ी में ही है। खेरवाड़ा और पहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के लिए टीम और क्रेन को बुलवाया गया है। बचाव दल क्रेन की सहायता से पिकअप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं और मां-बेटी को तलाश रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top