महाराजगंज/यूपी : महाराजगंज घुघली
कस्बे में एक महिला मरीज की
लापरवाही के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया
है। महिला ने एक सेवा हॉस्पिटल में बच्चेदानी का
आपरेशन कराया था। बताया जाता मंगलवार की देर रात
स्थानीय एक निजी  सेवा हॉस्पिटल में
आपरेशन के बाद एडमिट 50 वर्षीय
महिला की मौत के बाद परिजनों जमकर हंगामा कर
दिया।सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने
परिजनों की तहरीर पर अस्पताल
प्रबंधक के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर शव को
कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
कुशीनगर जनपद के नेबुआं थानाक्षेत्र
निवासिनी 50 वर्षीया फुलवासी
पत्नी सुदर्शन की विगत् बुधवार को
स्थानीय एक निजी अस्पताल में
बच्चेदानी का आपरेशन हुआ था तथा वह एडमिट
थी सोमवार को अचानक उसकी तबियत
बिगड़ गई आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया
गया। परिजनों ने बताया वो गोरखपुर जा रहे थे उसी
दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजन देर रात शव को अस्पताल की गेट पर रख कर
हंगामा शुरु कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति
को नियंत्रण में लेते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया तथा
पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों ने प्रबंधक पर खुद
ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए मौत का कारण
लापरवाही दर्शाते हुए तहरीर दिया
जिसपर मुकामी पुलिस ने प्रबंधक के विरुद्ध गैर
इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर
आरोपी की तलाश में है।
थानाध्यक्ष रमाकर यादव ने बताया कि पीड़ित के
परिजनों की तहरीर पर प्रबंधक राजू
श्रीवास्तव के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग
पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही
की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top