लकड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद । जनपद के पसौंडा इलाके में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लकड़ी कारोबारी की आज गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि लकड़ी व्यापारी मोहब्बत (40) पसौंडा स्थित अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। उसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। मोहब्बत को तुरंत मोहन नगर स्थित नरेन्द्र मोहन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मोहब्बत को छह गोलियां लगी हैं।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।
पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह का कहना है कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सभी पहलूओं से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है।
0 comments:
Post a Comment