धार के डही मे बीजेपी नेता सु्खराम
कुमरावत और उनके बेटे आशीष कुमरावत अवैध
शराब की फैक्ट्री चलाते गिरफ्तार हुए हैं.
बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग
को कई दिनों से डही क्षेत्र मे अवैध शराब
की फैक्ट्री चलने की सूचना मिल रही थी.
आबकारी विभाग इंदौर की स्पेशल टीम ने
योजनाबद्ध तरीके से अवैध शराब की
फैक्ट्री को पहले तो चारों ओर से घेर
लिया और इसके बाद अचानक यहां दबिश
देकर करीब पांच लाख की अवैध शराब और
शराब बनाने की सामग्री बरामद की है.
मौके से बीजेपी नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष
सुखराम कुमरावत और उसके बेटे आशीष
कुमरावत को भी गिरफ्तार कर लिया है.
आबकारी पुलिस ने पकडे गये दोनो
आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के
तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आगे
की कार्रवाई मे जुटी हुई है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top