जौनपुर, उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने लाइन बाजार क्षेत्र से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और लूट का सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया कि लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ कल रात रसैना गांव में गश्त पर थे। इस बीच सूचना पर पुलिस ने कुद्दूपुर-भरौटी मोड़ पर घेराबन्दी कर जौनपुर निवासी नीरज दुबे तथा सुलतानपुर निवासी राहुल मौर्य नामक दो अन्तर्जिला लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी कल्लू पण्डित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकडे गये बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस और लूटी गयी एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment