फतेहपुर में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां प्राइमरी में पढ़ने वाली कक्षा 4 की मासूम छात्रा के साथ उसी स्कूल के प्रिंसिपल ने रेप करने का प्रयास किया,जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने घर जाकर परिजनों को आप बीती सुनाई ,परिजनों ने स्कूल पहुंच आरोपी प्रिसिंपल को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
मामला फतेहपुर के मलवा थाने के हरसिंहपुर गांव के प्राथमिक स्कूल का है ,जहां कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 साल की मासूम के साथ उसी विद्य़ालय के प्रिंसिपल अखिलेश कुमार ने रेप करने का प्रसाय किया ,पीड़ित और उसकी बहन की माने तो आरोपी प्रिंसिपल पिछले कई दिनों से मासूम के साथ ये हरकत करने में जुटा था ,और पीड़ित को डराता-धमकाता रहता था कि अगर मुह खोला तो पिटाई करुगां ,लेकिन प्रिंसिपल की रोज-रोज की हरकत से तंग आकर मासूम ने स्कूल ना जाने की घर पर जिद की तो परिजनों ने डाटकर उससे वजह पूंछी तो पूरी बात खुलकर सामने आ गई ,जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच आरोपी प्रिंसिपल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया ,और पुलिस आरोपी को थाने लेकर चली आई ,जिसके बाद अब मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ,ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ तमाम स्तरों पर सुधार के लिए योगी सरकार सख्त कदम उठा रही है ,लेकिन अगर ऐसे मामले सरकारी स्कूलों में सामने आएंगे तो फिर स्कूलों में बच्चों की सख्या में इजाफा कैसा होगा।
0 comments:
Post a Comment