कानपुरः शिक्षिका का आरोप, शादी का झांसा देकर प्रेमी ने 2 वर्ष तक किया यौन शोषण
कानपुर के गोविंदनगर थाने में एक शिक्षिका ने प्रेमी के खिलाफ 2 वर्ष तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि प्रेम जाल में फंसा कर आरोपी ने पहले शिक्षिका को शादी का झांसा दिया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया......
पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता ने बताया कि कानूनी कार्यवाही की धमकी देने के बाद प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में उससे एक मंदिर में शादी भी की थी, लेकिन शादी के बाद से ही वह फरार चल रहा है. हालांकि पीड़िता के पास मंदिर में हुई शादी का कोई कानूनी साक्ष्य मौजूद नहीं है......
रिपोर्ट के मुताबिक 19 वर्षीय पीड़िता गोविंद नगर में रहती है जबकि आरोपी शुभम मिश्रा किदवई नगर का निवासी है. पीडिता ने बताया कि आरोपी मासूम व भोली-भाली लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करता है......
गोविंद नगर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 498a (प्रताड़ना व घरेलू हिंसा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पीड़िता आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व यौन शोषण के तहत मामला दर्ज करवाना चाहती थी. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है.......
0 comments:
Post a Comment