संवाददाता :झाँसी (उत्तर प्रदेश): हर घर में नोकझोक होती है, पति पत्नी के बीच नाराजगी स्वाभाविक है. और कभी कभी तो ये मामले गंभीर रूप लेकर पुलिस थाने तक पहुँच जाते है.

ऐसा ही मामला हुआ झाँसी में रहने वाले इस पत्नी-पत्नी के बीच. किसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गयी थी. पत्नी की नाराजगी इतनी बढ़ी की वो गुस्सा होकर थाने पहुँच गयी. पत्नी भी उसके  पीछे थाने पहुँच गया. और अपनी गुस्साई पत्नी को बड़े प्यार और संयम से बुद्धिमानी का इस्तेमाल करते हुए गाना गाकर मना लिया. इस कपल की तारीफ पूरा थाना और आसपास के लोग कर रहे है.
ये घटना ये बताती है कि घरेलु झगडे तो स्वाभाविक हैं, लेकिन समझदारी से उनको निपटाया जा सकता है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top