अशोक श्रीवास्तव : अमेठी : कल शाम लगभग ५ बजे अमर उजाला के पत्रकार दिलीप कौशल पुत्र ध्रुव लाल निवासी ग्राम पालपुर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिन्हे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया. तहरीर के आधार पर थाना जगदीशपुर में अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी गुंगेमऊ थाना जगदीशपुर जिला अमेठी, व दो अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मु०अ०स० 786/17 U/S 307,506 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
सम्बंधित खबर पढ़ें...
बाइक सवार हमलावरों ने पत्रकार को मारी गोली।
जारी....
उक्त प्रकरण में थाना जगदीशपुर में मु०अ०स० 786/17 U/S 307,506 पंजीकृत किया गया |— AMETHI POLICE (@amethipolice) August 28, 2017
0 comments:
Post a Comment