जहरीले जन्तु के काटने से विवाहिता की हुई मौत
अशोक श्रीवास्तव जिला सम्वाददाता
अमेठी - जिले के एक गांव में जहरीले जन्तु के काटने से विवाहिता की मौत हो गई.
बताया जाता है कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के चौबेपुर मजरे हरिहरपुर में अरविंद कोरी की पत्नी जानकी उम्र 20 वर्ष शाम 5 बजे घर में खाना बना रही थी, उस दौरान घरेलू कार्य करते हुए उन्हें किसी जहरीले जन्तु के काटने का आभास हुआ तो उन्होंने परिजनों को बताया. परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ ले गए जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद विवाहिता को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनो में कोहराम मच गया. अभी दो माह पहले ही विवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस 2 माह के बच्चे जसवंत को लेकर लोगो मे बहुत चिंता है। घर मे शोक संतप्त परिवार को ढांढस देने वालो का तांता लगा है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी
0 comments:
Post a Comment