अपूर्ण पाठ्यक्रम के बावजूद हो रही है परिषदीय परीक्षा
अशोक श्रीवास्तव:
अमेठी - जिले के परिषदीय विद्यालयो में बिना पाठ्यक्रम पूरा किये ही परीक्षा कराने की समय सारिणी बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है. दिनांक २८,२९,३० को परिषदीय विद्यालय की कक्षा १ से ८ की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है। आज परीक्षा का अन्तिम दिवस है। न तो पूरी किताबे अब तक बच्चों को मिली है और न ही विद्यालयो में पूरे अध्यापक हैं जो बच्चों को पढ़ा सके. घटना वैसे भी जब से शिक्षा मित्रों को न्यायालय ने बाहर का रास्ता दिखाया तब से विद्यालयो में शिक्षको की भारी कमी हो गई है. सौ बच्चों के ऊपर कहीं कहीं एक ही शिक्षक भर्ती किसी तरह सरकार की गाड़ी खींच रहा है. पुरानी सरकार हो या वर्तमान सरकार बेसिक शिक्षा हमेशा ही बेपटरी रही है।शासन की निष्क्रियता से सत्र परीक्षा जैसी अनेक शैक्षिक कार्यक्रम, योजनाएं व नियम आज विद्यालय व शिक्षको के लिये बाधक बन गयी है।
8/30/17, 11:58 AM - Ashok Srivastava: <Media omitted>
0 comments:
Post a Comment