अशोक श्रीवास्तव


अमेठी - खंड शिक्षा अधिकारी सन्ग्रामपुर के कुशल नेतृत्व व चुनिन्दा अध्यापको के सहयोग से कल से शुरू हुये प्रा वि ठेंगहा में कल टेट की कक्षा में परीक्षा की तैयारी करने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ रही है. कल करीब ३२ लोग थे आज यह​ बढ़कर ५० पार हो गई इसमेें कुछ प्रतापगढ़ जनपद के भी हैं ।

शिक्षण कार्य कर रहे साथियों द्वारा कक्षाओं का आवंटन व समय चक्र का निर्धारण कर दिया गया है । आज शिक्षक आशुतोष मिश्र, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण मिश्र द्वारा कक्षाओं का संचालन किया गया। सहयोग साथी के रुप में अभिनव पाण्डेय, राजीव शाहू, नन्हे लाल, विनय पाण्डेय, डॉ पवन कुमार रहे। डॉ सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि टीम संग्रामपुर के शिक्षक साथियों द्वारा किया गया यह कार्य समायोजित शिक्षको के भविष्य को बनाने में अवश्य फलदाई होगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top