(बबलेश द्विवेदी) उत्तर प्रदेश (मुरादाबाद) मुखबिर की सूचना पर मोरादाबाद पुलिस ने अवैध असलहे बनाने वाले एक युवक को धर दबोचा.

मोरादाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ईंधनपुर गांव में एक शक्श अवैध असलहा बनाने का कारखाना चला रहा है. सूचना पाकर कुंदरकी थानाध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी ने पुलिस बल के साथ ईंधनपुर में एहसान पुत्र अनवार के घर में छापा मारा, जहाँ पुलिस को एहसान असलहे बनाते हुए मिला. पुलिस को एहसान के पास से सात बने व् एक अधबना असलहा सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने एहसान के ऊपर मु०अ०स० 279 /17  धारा ३/5 /25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया.         

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top