विवेक त्रिपाठी:- उरई (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कालपी में रात्रि के समय इमरजेंसी ड्यूटी पर कोई डाक्टर नहीं रहता और जो स्टाफ वहां रहता है वह शराब के नशे में चूर पाया जाता है तथा आने वाले गम्भीर रोगियों से मारपीट तक पर उतर आता है। ऐसा ही कुछ गत 9 जुलाई 17 की रात्रि में तब घटित हुआ लखनलाल नामक व्यक्ति अपनी पत्नी को उपचार के लिये वहां ले गया । कथित रूप से उस रात्रि डा0 विनय पांडेय की ड्यूटी थी किन्तु वह अपने घर पर थे और उन्होने लखनलाल को फोन पर अस्पताल से भाग जाने को कहा। जब चिकित्सा अधीक्षक डा0 मुलायम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह कानपुर में है और सुबह आकर शिकायत सुनेगे। लखनलाल जिसने कि अपने साथ सीएचसी में घटी कर्मचारी द्वारा अभद्रता और उपचार न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी, सीएमओ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की है का कहना है कि यदि वह अपनी पत्नी को तुरन्त कालपी के निजी अस्पताल में न ले जाता तो उसका पत्नी से साथ छूट सकता था। सीएचसी में मौजूद कर्मचारी जो शराब पिये हुए था इस बुरी तरह से हमलाबर हुआ कि उसे वहां से भागकर ही अपनी जान बचानी पड़ी।
करीब एक माह पूर्व घटी स्वास्थ्य सेवाओं में कलंक की उक्त घटना की जांच औचक रूप से कालपी पहुंच आज 4 अगस्त 17 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अल्पना वरतारिया ने की। किन्तु जांच का परिणाम अभी ज्ञात नहीं हो सका।
लखनलाल पर बयान बदलने का जोर
उरई(जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कालपी में कथित रूप से व्याप्त जंगलराज की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने वाले लखनलाल नामक व्यक्ति पर बयान बदलने के लिये स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने तब जोर डाला जब आज उसकी शिकायत पर जांच करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अल्पना वरतारिया सीएचसी कालपी पहुंची। बताया गया कि सीएमओ ने अचानक कालपी पहुंच कर सीएचसी का गहन निरीक्षण किया और इस बीच शिकायत कर्ता लखनलाल को भी कर्मचारी भेजकर बुलवा लिया। बताते हैं कि जो कर्मचारी उसे बुलाने गया उसने तथा सीएमओ के साथ उरई से गये कर्मचारी ने लखनलाल से वयान बदलने और सीएचसी के पक्ष में वयान दर्ज कराने का जोर डाला तथा शिकायत करने एवं पत्नी के उपचार में खर्च हुई रकम लेने का प्रलोभन भी दिया ।लखनलाल के वयान दर्ज हुये या नहीं और वह अपनी शिकायत पर अड़ा रहा या पैसों के लोभ में टूट गया इसकी जानकारी नहीं मिली है। सीएचसी कालपी के निरीक्षण में सीएमओ को क्या -क्या खामियां मिली यह भी ठीक से साफ नहीं हुआ। इस सब के लिये अब सीएमओ की निरीक्षण आख्या की प्रतीक्षा करनी होगी

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top