अशोक श्रीवास्तव , अमेठी - जिले में एक बार फिर आभूषण की ठगी का धंधा करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है जो दिन में पुरुषों के घर से बाहर चले जाने के बाद पुरुष विहीन घरों को निशाना बना रहे हैं जिनमें ज्यादातर महिलाये ठगी का शिकार बन रही हैं.


देर से मिली सूचना के अनुसार जिले के बाजार शुक्ल थानान्तर्गत  मुख्य बाज़ार में बुधवार को निधि पुत्री सुरेश चन्द्र सोनी के घर दोपहर में अच्छी वेषभूषा में दो युवक आये और अपने को पुराने सोने चांदी के गहनो को साफ़ कर नये जैसा करने वाला कारीगर बताया. अच्छी बात चीत कर उन युवको ने सब को अपने प्रभाव मे ले लिया.

बातचीत के दौरान ही ठगो ने अपना विश्वास और पुख्ता कराने के लिये एक पाउडर देकर कहा कि इसेआप स्वयं अपने किसी गहने पर रगड़ कर देख लीजिये.

बताया जाता है कि विश्वास जमाने के बाद युवको ने सोने के आभूषण मांगे तो उनकी बातों में आकर निधी ने सोने का एक लॉकेट, तीनअंगूठी समेत कई अन्य आभूषण दे दिया. आभूषण लेने के बाद कहा कि हल्दी के पानी में थोड़ी देर के लिए इन्हें गर्म करना होगा तब इनकी सफाई अच्छे से हो पायेगी. भुक्तभोगी निधी ने पानी लाकर दिया लेकिन पता नहीं चला कि उन लोगों ने पानी में आभूषण डाले कि नहीं. उनके कहने पर पानी को गर्म करने के लिए रख दिया इसके बाद दोनों चले गए .जब तक कुछ समझ में आता तब तक दोनों बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गए आस पास के लोगों ने पीछा किया लेकिन पता नहीं लगा.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top