मुज़फ्फरनगर थाना कोतवाली के बुढ़ाना मोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में बैठे युवक गौरव पुत्र ऋषिपाल निवासी पिन्ना पर गोलियों से बौछार कर भून डाला। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है।_
_यह वारदात ऐसे समय में हुई जब मुज़फ्फरनगर में प्रमुख सचिव परिवहन (जनपद की नोडल अधिकारी) आराधना शुक्ला शुक्रताल स्थित निरीक्षण भवन में जन समस्यायें सुनेगी।_
_बुढ़ाना मोड़ गोलीकांड के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ओमबीर सिंह नगर कोतवाली इंचार्ज संजीव शर्मा एसआई समयपाल अत्रि और बुढाना चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह कांस्टेबल नीरज कुमार सूचना मिलते ही तुरंत इवान हॉस्पिटल पहुंचे यहां घायल की हालत नाजुक थी, घायल युवक का नाम गोरव मलिक पुत्र ऋषिपाल सिंह है, घायल युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, परिजनों की भीड़ मौके पर मौजूद है। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है ।_

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top