अमेठी:रायपुर फुलवारी मोहल्ले में आज उस समय कोहराम मच गया जब मोहल्ले के ही दो बच्चो की तालाब में नहाते वक्त गहरे पानी मे डूबने की खबर आई. दरअसल दोनों बच्चे 11वर्ष के थे. जिसमें से एक बच्चा अपने नाना के घर रहता था और यहीं पर रहकर पढ़ाई भी करता था.
सांकेतिक छवि
दोनों बच्चो की दोस्ती भी गहरी थी और प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन, अमेठी में ही पढ़ते थे. हमेशा एक साथ ही रहते थे. स्कूल से दोपहर बाद छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे घर पहुँचें. थोड़ी देर बाद बिना किसी से कुछ बताये घर से बाहर खेलने चले गये. गांव से कुछ दूर पर तलाब था. बताया जाता है कि तालाब में खिले फूल को तोड़ने के लिए बच्चे तालाब में उतरे और नहाने लगे. तालाब की गहराई बच्चे जान न सके. तालाब काफी गहरा होने की वजह से बच्चे डूब गए. बच्चों को डूबता देख पास में जानवर चरा रहे लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. बच्चों की डूबने की खबर लगते ही परिजन पहुंच कर दोनों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिससे पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
0 comments:
Post a Comment