छतरपुर :-- छतरपुर जिले की नगर परिषद
बक्स्वाहा में आज लोकायुक्त सागर ने कार्यवाही
करते हुये नगर परिषद बक्स्वाहा cmo के पी
त्रिपाठी व बाबू ठाकुरदास को 35 हजार रुपये
की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है cmo बाबू ने
ठेकेदार रामबाबू साहू से स्टेट लाईट लगाने के एबज में 35
हजार रुपये की मांग की
थी बताया जा रहा है कि ठेकेदार रामबाबू साहू से 1
लाख 42 हजार रुपये की मांग की
थी पर ठेकेदार रामबाबू साहू ने 35 हजार रुपये देते
हुये लोकायुक्त सागर से कार्यवाही करवाई जिसमे
cmo व बाबू की सांठ गांठ कर से उक्त ठेकेदार का
पेमेंट रोके हुये थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment