जगदीशपुर अमेठी,
अशोक श्रीवास्तव,
अमेठी - घर के सामने बैठे  हिंदी दैनिक अखबार अमर उजाला के पत्रकार दिलीप कौशल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना करीब 6 बजे शाम की है. उस समय तेज बारिश हो रही थी कि इसी बाइक सवार 3 लोग पत्रकार के घर के सामने बने बरामदे के पास आकर रुके. पत्रकार दिलीप कौशल ये सोच कर उठ कर खड़े हुये कि कोई बारिश से बचने के लिये रुक रहा है. इसी बीच बाइक सवार ने गोली चला दी. गोली  हाथ में लगने से पत्रकार घायल हुये.  जब तक लोग कुछ समझ पाते, आरोपी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो चुके थे. आनन फ़ानन में घायल पत्रकार को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गयी है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। खबर लिखे जाने तक घायल दिलीप को सी एच सी से लखनऊ रिफर कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top