अशोक श्रीवास्तव अमेठी
अमेठी । यहां एसपी आवास से चंद क़दम की दूरी पर चालू रोड पे एक युवती के लाश के टुकडे बिखरे पड़े थे, लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इसी भीड़ में वो मां भी वहां मातम कर रही थी जिसने उसे ममता के आंचल में जगह दी थी। अब उसे मरा देख वो चीख रही थी, मां की चीख हर एक को अखर गई और फिर गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया।
मामला अमेठी के गौरीगंज मुख्यालय का है। यहां एसपी आवास से कुछ दूर मेन रोड पर सुबह के समय दर्दनाक हादसा अंजाम पाया। हुआ ये कि गौरीगंज कोतवाली के मिसरौली निवासी अमृतलाल की 17 वर्षीय पुत्री नीलम जो गौरीगंज के मनीषी इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा थी और रोज़ की तरह आज भी स्कूल जा रही थी। अभी घर का मोड़ क्रास कर नीलम एसपी आवास के पास पहुंची ही थी कि मुंशीगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को कुचला दिया। ट्रक ड्राइवर तो ट्रक लेकर कोतवाली ले जाकर खडी कर दिया लेकिन छात्रा की लाश के टुकडे रोड पर बिखर गए।
फिर क्या था ये ख़बर जंगल में आग की तरह फैली, देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। उधर ये ख़बर छात्रा की मां को लग गई, बदहवास अवस्था में वो दौड़ती हुई वहां पहुंची दुःख से फटकर चीखने लगी। इस पर जमा लोगों का आक्रोश बढ़ गया और लोगों ने रोड जाम कर दिया। वहीं नीलम को कुचल कर निकलने वाले ट्रक ड्राइवर ने कुछ दूर आगे जाने के बाद इसी स्कूल की छात्रा श्रद्धा वर्मा 16 पुत्री अजय वर्मा को अपना निशाना बनाया। भाग्य ने साथ दिया श्रद्धा गिरी तो ज़रूर लेकिन बड़े हादसे से बच गई। उसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने गुस्साए लोगों को जैसे-तैसे मनाया, तब जाकर जाम ख़त्म हुआ। एएसपी बी.सी. दुबे ने बताया कि गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 987/17 पर भा.द.वि. की धारा 289 और 304 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी चालक को भी अरेस्ट कर लीया। वही जिलाधिकारी के आदेश से पीडव्लूडी ने उक्त मोड पर घटना के चंद घंटे बाद ही लगाने का काम शुरू कर दिया ।
0 comments:
Post a Comment