अशोक श्रीवास्तव:- अमेठी  जिले के अमेठी कोतवाली अंतर्गत खेरौना गाव निवासी रामनरेश शुक्ल के खेत में हवाई जहाज का एक पुर्जा रविवार शाम गिरा। उस समय उनके खेत में एक मजदूर धान की फसल में यूरिया का छिड़काव कर रहा था।

ऊपर से गुजरते हुये जहाज से कुछ गिरते हुये देखने से मजदूर अचंभित हो गया। मजदूर ने इसकी जानकारी खेत के मालिक को दी। रामनरेश के परिजनों ने मामले की सूचना सौ नंबर पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पुर्जे के बारे में अनभिज्ञता जताई है।

 पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोई पार्ट ऊपर से गिरा है। ऐसी जानकारी मजदूर ने दी है। अब उड्डयन विभाग के इंजीनियर ही बता सकते हैं कि यह पार्ट विमान का है या कुछ और। पुलिस ने पुर्जे को सुरक्षित रखने के लिए किसान के हवाले

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top