ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर विकास खंड परिसर में तालाबंदी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया…
रिपोर्ट-विवेक त्रिपाठी जालौन
कुठौन्द(जालौन)
आज ग्राम रोजगार सेवक संघ समिति उ,प्र, के आव्हान पर जनपद जालौन के विकास खंड कुठौंद के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर विकास खंड परिसर में तालाबंदी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया
आज उनकी मांगों को लेकर सरकार अनदेखा करती है तो एक दिन रोजगार सेबक सड़कों पर अपना प्रदर्सन करेंगे और अपनी मांगों के लिए लड़ाई लड़ेंगे ।
*मांगे*
1..पंचायत सहायक की भर्ती पर रोक
2...नियमितीकरण
3....समान कार्य समान वेतन
4...चौदहवे वित्त एवं राज वित्त में सहभागिता
5 ....प्रथक cunterjency से मानदेय
6...राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए
इस मौके पर विनय करतलापुर,सुनील यादव ,पवन भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 comments:
Post a Comment