आज  शाम 4 बजे जनपद जालौन के उरई शहर के

महिला थानांतर्गत रामनगर में laxmi मंदिर के पास रहने वाले दया सागर खरे नाम के व्यक्ति ने जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है ने अपनी पुत्री दीपाली उम्र 22

जो कि स्कूल से पढ़ाकर घर आई थी तभी सनकी पिता ने देशी तमंचे से गोली मारदी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी बीच बचाव करने आई दूसरी पुत्री अंजलि को भी चोट लगी है ।जिसे अस्पताल भेजा गया ।



बाद में पिता ने भी खुद को गोली मारली जिसकी हालात गंभीर है जिसे झांसी रिफर कर दिया है

समस्त जानकारी मामा ने दी है

जबकि माँ का कहना है कि मकान मालिक रमेश खरे के बेटे ने गोली मारी है
मोके से मकान मालिक फरार है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top