पुलिस सुस्त अपराधी चुस्त 

अशोक श्रीवास्तव 

अमेठी. यूपी के अमेठी में आधा दर्जन से ऊपर डकैतों ने सोमवार की देर रात एक घर पर धावा बोल दिया।
डकैतों ने विरोध करने पर घर के दो लोगों पर कुल्हाड़ी से वार किया। हमले में घर के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ये मामला गौरीगंज कोतवाली के अत्ता नगर गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, गौरीगंज कोतवाली अन्तर्गत अत्ता नगर गांव निवासी मेवालाल के घर पर सोमवार को उसका साढू संतोष कुमार पहुंचा था जो  सुलतानपुर जिले के पुत्तूपुर गांव का निवासी है। रोज़ की तरह खाने-पीने के बाद बातचीत हुई और सभी सो गए।
- मेवालाल की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि रात क़रीब 1 बजे के आसपास 8-10 लोग घर में कूद कर आए। सभी ने चेहरे को छिपा रखा था। सभी के हाथों में कुल्हाडी और धारदार हथियार थे।
- डकैत घर में लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मेवालाल और संतोष कुमार पर कुल्हाडी से प्रहार कर दिया। इससे दोनों घायल होकर ज़मीन पर गिर गए। इसके बाद डकैतों ने जमकर लूटपाट की और फरार हो गए।
- डकैतों के हमले में जहां मेवालाल की मौत हो गई। वहीं संतोष कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना में पत्नी राजकुमारी और पुत्री राधा को भी मामूली चोटे आई हैं।

पड़ोस के फार्म पर काम करने वाले चौकीदार के हाथ-पैर बांधे

- सुबह होने पर ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मेवालाल के घर पर भारी भीड़ जमा हो गई। तभी लोगों ने बताया कि मेवालाल के घर के क़रीब ही रवि प्रताप सिंह का पोल्ट्री फार्म था जिस पर चौकीदार मुसई रात को रहता था। डकैतों ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व इसके हाथ-पैर बांध डाले थे। घटना के बाद हमेशा की तरह पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गयी है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top