विवेक त्रिपाठी *उरई आज उरई में कंचन गिरहोत्रा मेमोरियल अकैडमी हाइट्स( एस पी ऑफिस के पीछे के) तत्वाधान में हुआ जश्ने आज़ादी कार्यक्रम*
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र छात्राओ ने किया अभिनय व् हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम*
*देश भक्ति कार्यक्रमो ने जनसमूह का मन मोहा*
गायन , डान्स, पिरामिड व योगा के द्वारा हुआ देश भक्ति का रस मय माहोल
जिनके नाम हैं
सोहम गिरहोत्रा ,लावण्या कौशिक,ध्रुव पटेल,नूर फातिमा,वैदेही सिंह, मनी प्रिया, मान्या पाठक, सार्थक पाठक, अरायना गुर्जर,स्तुति मिश्रा, आकृति कटियार, संस्कृति शील , श्रीपर्णा तिवारी,रितिषा प्रभाकर,लावण्या सिंह ,शुभ पटेल
ये पिरामिड बच्चे कड़ी मेहनत के साथ सूर्या सर के अथक परिश्रम से कर पाए।
*इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज गिरहोत्रा जी ने की*
*प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी गिरहोत्रा जी द्वारा झंडा फहराया गया।*
मंच का संचालन शैलेन्द्र सर व प्रतिभा बाजपेयी ने किया
कार्यक्रम संयोजन नीलम मेडम व् उनकी टीम ने किया
वा
*उरई शहर के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment