गोरखपुर के मामले में मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को जारी की नोटिस
लखनऊ,।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की हुई मौतों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में सम्पूर्ण विवरण पेश करने का आदेश दिया है।
आयोग ने मुख्य सचिव को भेजी नोटिस में कहा है कि अब तक की गयी कार्रवाइयों के साथ ही पीडित परिवारों को दी गयी राहत का ब्यौरा भी दिया जाय। आयोग ने मीडिया में आयी खबरों का संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी की है। खबरों के मुताबिक आक्सीजन की आपूर्ति में आयी बाधा की वजह से बच्चों की जाने गयीं।
0 comments:
Post a Comment