अशोक पांडेय गौरीगन्ज                        
  अमेठी जिले के जनपद अमेठी के विकासखंड जामो में बड़ौदा ग्रामीण बैंक में देशराज सिंहसुत लाल बहादुर सिंह गांव सूखी बाजगढ़ थाना जामो जनपद अमेठी ने दो लाख 6,000 रुपए बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया पूरी किया था लेकिन शाखा प्रबंधक हृदय राम यादव तात्कालिक द्वारा 10% उनसे मांगा जा रहा था थक-हारकर के परेशान देशराज सिंह ने सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच की शाखा लखनऊ से संपर्क किया और रंगेहाथ केंद्रीय जांच ब्यूरो की लखनऊ शाखा से गिरफ्तार करवाया था तात्कालिक शाखा प्रबंधक हृदय राम यादव को ₹4000 लेते सीबीआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था उक्त मामले मेंसीबीआई मजिस्ट्रेट भरत जी  के अदालत में कल इस मामले में जिरह होगी रिश्वतखोरी का जामों में अपने आप में एक यह पहला मामला था इस तरह का इस मामले में क्षेत्र के लोगों की निगाहें भी अदालत की तरफ लगी हुई है इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद में बैंकों मे लोगों को बहुत ही सहूलियत मिली थी खासकर रिश्वतखोर अधिकारियों में डर पैदा हुआ था आम जन को पूरा का पूरा विश्वास है इस मामले में शाखा प्रबंधक हृदय राम यादव को सजा जरुर होगी.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top