रिपोर्ट अशोक श्रीवास्तव

अमेठी - जिले के सन्ग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत प्रा. विद्यालय ठेन्गहा में परिषदीय शिक्षको के सहयोग से टेट  की एक पाठशाला शुरु किया गया.
न्यायालय द्वारा शिक्षा मित्रो को TET पास कर शिक्षक बनने का अवसर दिया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी सन्ग्रामपुर सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि ब्लाक में कार्यरत शिक्षा मित्र जो टेट  पास कर शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिये शिक्षको के सहयोग से
एक पाठशाला वर्कशाप का आयोजन 29.08.17 से 14.10.2017 तक किया गया है. इसमे चुनिन्दा शिक्षको द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

खंड शिक्षा अधिकारी सन्ग्रामपुर ने बताया कि NCERT के सख्त निर्देश व RTE के लागू होने के कारण विद्यालयो में केवल प्रशिक्षित एवम TET उत्तीर्ण अध्यापक रखे जायेंगे . स्मरण रहे कि  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा मित्र से शिक्षक बने लोगों की नौकरी संकट में पड़ गई है. खंड शिक्षा अधिकारी सन्ग्रामपुर ने बताया कि मेरे इस कार्यशाला के आयोजन में डॉ पवन कुमार पाण्डेय, नन्हे लाल, अरूण कुमार दुबे का विशेष योगदान रहा है.   कक्षाओं का संचालन श्री आशुतोष मिश्र अभिनव पाण्डेय प्रवीण मिश्र, अनिल यादव, दिनेश यादव के सहयोग से किया गया.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top