एंकर गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम  पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मौके से 8 युवको और 6 लड़कियों को किया गिरफ्तार । भारी मात्रा में कंडोम व निरोधक गोलियां और बियर व शराब की बोतले भी बरामद की है

वीओ दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है थाना इंदिरापुरम की चौकी निति खंड की  शक्ति खंड 4 स्थित एक मकान में  देह व्यापार चल रहा है इसकी सूचना मुखबिर ने  पुलिस को दी सूचना मिलते ही

एएसपी अनूप सिंह  ने  तुरंत ही एक्शन लेते हुए  नीति खंड चौकी इंचार्ज व कई महिला सिपाही और पूरी टीम के साथ रेड कर की और मौके से 8 लड़को और 6 लड़कियों को अवैध देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया है और इनके कमरे की तलाशी में भारी मात्रा में कंडोम और निरोधक गोलियां भारी मात्रा में पाई गई है और इनके कमरे से बीयर व शराब की बोतल भी बरामद हुई है और इसके साथ ही तलाशी लेने पर लगभग 24000 रुपए कैश भी पुलिस ने बरामद किए हैं और पांच मोटरसाइकिल वह एक फोर व्हीलर इशू गाड़ी भी बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 350000 रुपय बताई जा रही है पुलिस की छानबीन में पता चला है कि यह लोग बड़े घरानों से संबंध रखते हैं पुलिस अभी इनसे और भी पूछताछ कर रही है कि इनका यह धंधा कहां तक फैला हुआ है और इसमें कौन-कौन शामिल है
 फिलहाल पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके थाने ले आई है

1 comments:

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top