रिपोर्ट चन्द्र मोहन मिश्रा अमेठी


अमेठी । जिले में सीमित सीटो के चलते महाविद्यालयो में एडमिशन के लिए के छात्रों की मारामारी चल रही है.

जिले के ब्रजराज सहोदरा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दाखिले के लिए दूर दूर से छात्र कालेज आ रहे हैं. प्रबन्धक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि कॉलेज में डी0 एल0 एड0 में दाखिला तेजी से हो रहा है . इस बार कागजात वेरीफाई का कार्य कालेजो को मिला है इसलिए जिसके सारे कागजात कंप्लीट है उन्ही का एडमिशन किया जा रहा है . छात्रों के सर्टीफिकेट बड़ी सावधानी से जाँच किये जा रहे हैं. छात्रो से शपथ पत्र नोटरी कराकर लिया जा रहा है. प्रबंधक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि डा. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फ़ैज़ाबाद द्वारा कॉलेज को डी एल एड की 50 सीटें आवंटित की गई है लेकिन सैकड़ों की संख्या में छात्र आवेदन कर चुके हैं.  छात्रों की संख्या को देखते हुये काउन्सलिन्ग में 50 सीटों पर एडमिशन के लिए सावधानी पूर्वक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top