महिला के ऊपर पेड़ की डाल गिरने से हुई मौत अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी - जिले के जामो थाना क्षेत्र में दामाद के साथ बाइक से जा रही महिला के ऊपर पेड़ की डाल गिरने से बुरी तरह घायल हो गयी.
उक्त थानान्तर्गत सूखी गाँव की महिला सीता पत्नी कल्लू सरोज उम्र लगभग 52 वर्ष अपने दामाद राम बरन पुत्र शिव प्रसाद सरोज निवासी हारीमऊ के साथ मछरिया गाँव बाइक से जा रही थी. रास्ते में इंटर कालेज के पास पहुँचते ही काटी जा रही पेड़ की डाल अचानक ऊपर गिरने से बुरी तरह से घायल हो गई. साथ में दामाद भी घायल हो गया. डायल 100 की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई.
0 comments:
Post a Comment