नोएडा : नोएडा के सेक्टर 62 में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही फेज़-3 थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वही शुक्रवार शाम करीब 7:45 पर सेक्टर 62 के डी पार्क के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज किया जा रहा है।
एसपी सिटी अरूण कुमार ने बताया, शुक्रवार शाम करीब 9 बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश सेक्टर-62 में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने डी-पार्क के पास गश्त बढ़ा दी।कुछ ही देर में दो बाइक पर चार बदमाश आते दिखे। पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस की वार्निंग को अनदेखा करते हुए बाइक की रफ्तार बढ़ी दी। पुलिस ने घेराबंदी की।
घेराबंदी होता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की एक गोली बदमाश को लगी। बदमाश की पहचान आजम के रूप में हुई। इसके दो अन्य साथियों को तरूर और कुनाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top