भिण्ड पुलिस ने अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से 34 अवैध हथियार (कट्टे) और 20 कारतूस लेकर भिण्ड सप्लाई करने आए चार बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता पुलिस ने प्राप्त की है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने इस का खुलासा किया। जिले में बड़ी संख्या में अवैध हथियार कई बार पकड़े गए हैं, लेकिन इस बार भिंड पुलिस ने सबसे ज्यादा 34 कटटे और 20 कारतूस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है और चार अंतर राज्य हथियार सप्लायर बदमाशों को भी हथियारों के साथ पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल हमने सर्वाधिक हथियार 318 और इतने ही लगभग कारतूस पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिय ने गुड्डू सप्लायर, सिकलीगर सज्जन और किशोर को गिरफ्तार किया है। यह सभी बदमाश देहात थाना क्षेत्र के इटावा रोड डीडी के पास से हुए गिरफ्तार किए गए।
इस बड़ी सफलता के पीछे एडिशनल एसपी राजेंद्र वर्मा, सीएसपी वीरेंद्र सिंह तोमर, देहात थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव, एसआई धर्मेंद्र सिंह छावई, एएसआई प्रकाश पाठक, सत्यवीर सिंह, आरक्षक प्रमोद पाराशर नरवीर राणा, जुगराज चौहान, राजवीर सिंह, जितेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, भगवती, लक्ष्मण, अभिमन्यु उदय सिंह, संजय, महेश, आनंद और सत्येंद्र सिंह शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को नगद इनाम देने की भी घोषणा की है
0 comments:
Post a Comment