अशोक श्रीवास्तव अमेठी

अमेठी : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दोहपर के भोजन व दूध के लिए दो करोड़ धन आवंटित हुआ है। विद्यालयों के खातों में कन्वर्जन कास्ट भेजने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है।

जिले में कुल 1332 प्राथमिक व 437 उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ ही संबद्ध विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के बच्चों को सरकार द्वारा निशुल्क किताब व ड्रेस देने की योजना के साथ ही दोपहर का भोजन भी दिया जाता है। बच्चे स्वस्थ रहें इसके लिए सोमवार को फल व बुधवार को दूध दिया जाता है। इसके लिए मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने जिले में पढ़ने वाले कुल एक लाख 32 हजार बच्चों के लिए दो करोड़ सात लाख 60 हजार रुपये धन आवंटित किया है।

जिला समन्वयक मीड डे मील अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक में एक करोड़ 32 लाख व उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 75 लाख 40 हजार रुपये शामिल है। डीसी ने बताया कि प्राथमिक में चार रुपये 13 पैसे व उच्च प्राथमिक विद्यालय में छह रुपये 18 पैसे प्रत्येक छात्र के लिए कन्वर्जन कास्ट दिया जाता है। उन्होंने बताया कि दूध का पैसा इसी कन्वर्जन कास्ट में शामिल है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top