एटा पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से 80 पेटी हाईब्रांड अवैध शराब के साथ शराब तस्करों से दो तमंचे और दो कारतूस भी बरामद किए. साथ ही दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है...

थाना पिलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एनएच 91 पर नगला गूलर के समीप ये जब्ती की. बताया जा रहा है कि तीनों शराब तस्कर काफी लम्बे समय से इसमें यह अवैध कारोबार कर रहे थे. इसे यूपी और बिहार में मोटे मुनाफे के साथ बेचा जाता था.

फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी शराब तस्करों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य शराब तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top