अब रात की नींद उड़ाएगी बिजली
अशोक श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी : भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ने वाली है। हालांकि विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों को 18 व शहरी क्षेत्रों को 21 घंटे आपूर्ति देने का दावा कर राहत पहुंचाने की बात की है। लेकिन बिजली का नया रोस्टर लोगों को कहीं से भी राहत नहीं देता नजर आया।
विभाग द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की रातों की नींद उड़ जाएगी। जामो, बहोरखा व एचएएल के लिए विभाग ने जो नया रोस्टर जारी किया है उसके हिसाब से शाम पौने आठ से रात पौने ग्यारह बजे तक बिजली मिलेगी। इसके बाद बिजली गुल हो जाएगी। फिर आपूर्ति डेढ़ बजे चालू होगी। अगले दिन शाम पांच बजे तक रहेगी। वहीं गौरीगंज ग्रामीण, जायस ग्रामीण, बेनीपुर, पीठीपुर व बरनाटीकर के उपभोक्ताओं को रात ग्यारह से दो बजे तक कटौती का दंश झेलना पड़ेगा। इन्हें रात दो बजे से दोपहर पौने चार तक तथा शाम पौने सात बजे से रात ग्यारह बजे तक आपूर्ति मिलेगी। विभाग ने गौरीगंज व अमेठी कस्बे को 21 घंटे बिजली देने का दावा किया है। लेकिन इन क्षेत्रों की बिजली शाम को गुल रहेगी। इन कस्बों में रात पौने दस बजे से सुबह पौने पांच बजे तक और सुबह पौने छह से शाम पौने आठ तक आपूर्ति की जाएगी। मुसाफिरखाना तहसील को साढ़े बीस घंटे की विशेष आपूर्ति मिलेगी। यहां रात साढ़े दस से दोपहर सवा 12 तक तथा दोपहर पौने दो से शाम साढ़े आठ तक आपूर्ति मिलेगी। इस रोस्टर में आपात कटौती को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बिजली की मार झेल रहे लोगों को विभाग के दावे से राहत मिलने की संभावना जरुर नजर आ रही है। इस बाबत विद्युत वितरण खंड द्वितीय विवेक खन्ना ने बताया कि नया रोस्टर 16 से 23 सितंबर तक लागू रहेगा। रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment