हार्डवेयर की दुकान व घर में हुई चोरी
विजय कुमार शुक्ला तिलोई की रिपोर्ट
सिंहपुर : शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के सेमरौता चौराहे पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़ हजारों की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
थानाक्षेत्र के खेखरुआ निवासी सुशील सिंह की हनुमानगंज चौराहा सेमरौता में दुर्गा इंटर प्राइजेज नाम से हार्डवेयर की दुकान है। रोज की भांति दुकान मालिक शनिवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया। तभी रात में चोर शटर का ताला तोड़ दुकान में दाखिल हुए और गल्ले में रखी आठ हजार की नकदी को पार कर दिया। सुबह भुक्तभोगी अपने प्रतिष्ठान पहुंचा तो टूटा ताला और नकदी गायब देख दंग रह गया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका। इसको लेकर कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश है। इस बावत इंस्पेक्टर जावेद इकबाल का कहना है कि मामले की जाच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.
इसी रात जामो थानाक्षेत्र के दखिनवारा गांव में बीती रात सहदेव शाहू के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर में रखे जेवर, कपड़े व कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों को मामले की जानकारी होने पर हल्ला गुहार मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सौ नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पीड़िता चंद्रावती ने पुलिस को चोरी होने की लिखित तहरीर थाने पर दी है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Spicy Habanero Powder - Stainless Steel Flask - Titsanium
ReplyDeleteSpicy Habanero Powder - Stainless Steel titanium dioxide Flask - Titsanium Ingredient Flask - Flask - Ingredient Flask - micro touch hair trimmer Stainless Steel titanium belt buckle Flask - Ingredient Flask - Ingredient trekz titanium Flask - Ingredient Flask - Ingredient Flask - Ingredient Flask ford escape titanium for sale